वार्ड में गंदगी से वार्डवासी परेशान

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 20 जुलाई । कस्बे के वार्ड 3 में सफाई व्यवस्था नही होने के कारण इन दिनों वार्डवासियों को आने जाने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है । वार्डवासी मुकुट बिहारी माली ने एक प्रार्थना पत्र ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को देकर सफाई व्यवस्था करवाने की मांग रखी । पत्र में लिखा है कि अगर सफाई व्यवस्था ठीक नही हुई तो ग्राम पंचायत भवन के बाहर 25 जुलाई से भूख हड़ताल करूंगा जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी । माली ने बताया कि वार्ड में गंदगी के ढेर लगे हुए है । रास्ते मे कीचड़ ही कीचड़ हो रहा है । इस कारण लोगो का निकलना मुश्किल हो रहा है । वही बारिश होने के कारण कीचड़ सड़ांध मारने लगा है । लोगो को खाना भी खाना मुश्किल हो रहा है । दुर्गंध से वार्डवासी परेशान है । इस मार्ग पर होकर बच्चे भी निकलते है । उनका निकलना भी मुश्किल हो रहा है । पैदल निकलना मुश्किल है । गन्दे जानवर इस गन्दगी में विचरण करते रहते है । वही गन्दगी से बारिश के मौसम में बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है । कस्बे की सफाई व्यवस्था ठफ़ पड़ी होने के कारण लोग परेशानी का सामना कर रहे है । कस्बे की सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्व में भी दुकानदार लेखराज नागर प्रताप चोक बस स्टैंड पर भूख हड़ताल पर बैठा था । मगर शाम होते होते दौरे पर आए राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने जूस पिलाकर अनशन को खत्म करवा दिया और सफाई व्यवस्था का आश्वाशन दे दिया । ग्राम पंचायत ने नालियों की सफाई करवाकर इति श्री कर ली । उसके बाद अभी कुछ दिन पुर्व बारिश होने पर नालियां अवरुद्ध हो गयी थी तो ग्राम पंचायत द्वारा सफाई करवाई की गई थी । मगर उसके बाद भी कस्बे की सफाई व्यवस्था पिछले 8-10 वर्षों से ठफ़ पड़ी हुई । ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी 8-10 वर्षो से हड़ताल पर चल रहे है । कस्बेवासियों द्वारा कई बार मंत्री, सांसद, जिला कलक्टर, विकास अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है । उसके बाद भी कस्बे की सफाई व्यवस्था का हल नही हो पाया है ।

error: Content is protected !!