ताजपुरा के मुख्य मार्ग पर कीचड़ से गुजरने को मजबूर ग्रामीण

सूरजपपुरा खारोल न्यूज सर्विस22जुलाई समीपवर्ती ग्राम ताजपुरा मे मुख्य मार्ग पर ग्यारसी नाडी की पाल के पास बरसाती पानी जमा होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत को कई मर्तबा समस्या से अवगत कराने के बावजूद समस्या बरकरार हैं ।इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ताजपुरा ग्राम में मुख्य मार्ग में बरसाती के निकासी के अभाव में करीब 2 फुट पानी सड़क पर जमा होने से ग्रामीणों को गंदगी युक्त बरसाती पानी में से गुजरना पड़ रहा है। पास में ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित होने से स्कुली बच्चों को गंदगी युक्त पानी में से गुजरना पड़ता है । कई मर्तबा भगवानपुरा ग्राम पंचायत प्रशासन को अवगत करा कर पानी निकासी की मांग की। लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा सुध नही लेने से समस्या बरकरार है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों ने बताया कि बरसाती पानी के निकासी के भाव में जमा होने से दुर्गंध से गुर्जरना दुश्वार हो जाता है । आसपास के घरो मे दुर्गन्ध से जीना बेहाल हो रहा है। पानी जमा होने से मच्छर पनप रहे है इससे बिमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है ।इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रशासन बेखबर बना हुआ है।

error: Content is protected !!