लखाणी ट्रस्ट परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित

रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है : जुगल राठी
बीकानेर। रक्तदान कर आप किसी को नया जीवन प्रदान कर सकते हैं। सही मायनों में रक्तदान से बड़ा कोई दान ही नहीं है। यह बात बुधवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने स्टेशन रोड स्थित लखाणी ट्रस्ट परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कही। सेठ मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक कन्हैयालाल लखाणी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस विशाल रक्तदान शिविर में पीबीएम चिकित्सालय के वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष देवराज आर्य, सहआचार्य ब्लड बैंक नवरंगलाल महावर की टीम ने 104 यूनिट रक्त संग्रहित किया। लखाणी ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक आर.के. सेठिया, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पच्चीसिया सहित अनेक गणमान्यजनों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक शिविर में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। लखाण ने बताया कि शिविर में शामिल रक्तदाताओं को कभी भी रक्त की आवश्यकता होने पर पीबीएम अस्पताल में उनके परिचितों को भी नि:शुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा।

error: Content is protected !!