पीएम आवास की दूसरी किश्त नही मिली, कैसे होगा निर्माण कार्य

फ़िरोज़ खान
बारां 8 अगस्त । खाखरा ग्राम पंचायत के गांव जेसवा के 2 लोगो को पीएम आवास की दूसरी किश्त का भुकतान डेढ़ साल के बाद भी नही हुआ है । जेसवा निवासी महिला ऊकारी बाई को पीएम आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ था । जिसकी प्रथम किश्त 30,000 रुपए मिल गए । उसमें उसने कुर्सी लेबल तक निर्माण करवा लिया । मगर दूसरी किश्त अभी तक भी नही मिली इस कारण मकान का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है । महिला ने बताया कि दूसरी किश्त के भुकतान को लेकर जिला परिषद बारां व ग्राम पंचायत तथा पंचायत समिति में कई बार चक्कर लगा चुकी है । मगर आजकल आजकल का भरोसा देते हुए करीब डेढ़ साल हो गया । अभी तक दूसरी किश्त नही मिली है । महिला ने बताया कि भुकतान नही मिलने की शिकायत राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज करवाई जा चुकी है । उसके बाद भी अभी तक समाधान नही हुआ तो इस महिला ने 4 जून 2018 को एक लिखित शिकायत प्रधानमंत्री के नाम भी की है । जिसमें पीएम आवास की भुकतान की मांग की है । इन लोगो ने यह शिकायत डाक से भेजी है । इसी तरह जेसवा निवासी द्वारक्या सहरिया की भी दूसरी किश्त नही मिली है । इसका भी कुर्सी लेबल तक निर्माण हो गया है । विकास अधिकारी दिवाकर मीणा किशनगंज ने बताया कि इन लाभार्थियो के बैंक खाते जन-धन के है जिनमे 50000 हजार से ज्यादा की राशि ऑनलाइन जमा नही हो रही है । जबकि पीएमवाई 2016-17 के आवासों की दित्तीय किस्त 60000 /-की होती है । इन लाभार्थियों का भुगतान किया गया परन्तु रिजेक्ट हो गया । इस कारण इन दोनों लाभार्थियों के खाते स्टेट बैंक में खुलवाए गए है । नए खाता संख्या जिला परिषद कार्यालय बारां को भेज दी है ।

error: Content is protected !!