चौक में चौपाल कार्यक्रम का आगाज 15 से

बीकानेर, ’’चौक में चौपाल पर बीकानेर के हाल पर बात करे नई राह चुने’’ सामाजिक आन्दोलन का आगाज 15 अगस्त से भंवर पुरोहित के नेतृत्व में होगा जो कि 29 अगस्त तक चलेगा। आन्दोलन के दौरान प्रतिदिन दो वार्ड में सांय 6 से 8 बजे तक बीकानेर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र ने पिछले पचास वर्षों में क्या पाय व क्या खोया विषय पर जनता से संवाद स्थापित किया जाएगा। आन्दोलन के पोस्टर व पेम्पलेट का विमोचन बुधवार सांय छः बजे सुरदासाणी बगेची में सामाजिक, अध्यात्मिक, मजदूर, एवं सार्वजनिक पृष्ठभूमि के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मजदूर नेता गौरीशंकर व्यास ने किया।
पोस्टर एवं पेम्पलेट का विमोचन जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा, विप्र फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, शंकर पुरोहित, राखी गहलोत, किशन ओझा घंटी, ओम सोनगरा, विनोद चावरियां रामदास औझा गोपीराम जोशी, गौरीशंकर व्यास, रवीन्द्र जाजडा गोविन्द सारस्वत आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।

उपस्थित श्रोताओं ने एक स्वर में दिया समर्थन
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में रमेश उपाध्याय, गौरीशंकर देवडा, तनुज सारस्वत, महादेव शर्मा, हेमंत सेवग, राजा पारीक, अरूण कल्ला, कृशांत पारीक, सुर्यप्रकाश, शेखर ओझा, मनमोहन स्वामी, सांवरलाल जोशी, मणिशंकर हर्ष, हरि स्वामी, चंदा स्वामी, गणेश पाणेचा, मगन लाल ओझा, राम लेखराज सारण, अशोक थानवी, विष्णु व्यास, श्याम व्यास, रामलाल ओझा, महावीर ओझा, रामकुमार जोषी, अनिल भार्गव, कैलाश आचार्य, रमेश जाजडा, हरि प्रकाश सेवग, कमल अनुरागी, हितेश अजमानी, उमेष तनेजा, निरंजन सारस्वत, आदि अनेक श्रोताओं ने एक स्वर में चौक में चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्थन दिया।

error: Content is protected !!