पेट्रोल, डीजल का स्टाॅक आरक्षित रखने के निर्देश

बीकानेर, 13 अगस्त। स्वतंत्राता दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को आयोजित होने वाले मानव श्रृखंला कार्यक्रम ’शहादत को सलाम’ में लगे वाहनों को पेट्रोल, डीजल व आॅयल, मांग व सुविधानुसार उपलब्ध करवाने के लिए जिला कलक्टर डाॅ एन के गुप्ता ने सभी पेट्रोल पम्पों को स्टाॅक आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं। निर्देशानुसार 15 अगस्त तक प्रत्येक पम्प पर 1 हजार लीटर पेट्रोल व 3 हजार लीटर डीजल का स्टाॅक आरक्षित रखा जाएगा तथा पेट्रोल पम्प 24 घंटे खुले रहेंगे।
—–
स्वतंत्राता दिवसः रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित होगी सांस्कृतिक संध्या
बीकानेर, 13 अगस्त। स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर रवीन्द्र रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय व मेलबाॅर्न सैकण्डरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सांय 5.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, लोक गीत व लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी।
स्वरकीर्ति समूह की प्रस्तुति रहेगी आकर्षण का केन्द्र
अहमदाबाद से आए स्वरकीर्ति ग्रुप की प्रस्तुति इस संध्या में आमजन के आकर्षण का विशेष केन्द्र रहेगी। ये कलाकार देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां देंगे।
—-
भू -दान -ग्रामदान बोर्ड के अध्यक्ष नागवा होंगे मानव श्रृंखला में शामिल
बीकानेर, 13 अगस्त। भू दान -ग्रामदान बोर्ड के अध्यक्ष रामनारायण नागवा (राज्य मंत्राी दर्जा) मंगलवार को प्रातः11 बजे शहादत को सलाम महोत्सव में शामिल होकर मानव श्रृंखला की कड़ी में जुड़ेंगे। वे 15 अगस्त को बीकानेर से प्रातः 11 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
—-
केशकला बोर्ड अध्यक्ष मोरवाल मंगलवार को बीकानेर में
बीकानेर, 13 अगस्त। केशकला बोर्ड के अध्यक्ष मोहन मोरवाल (राज्य मंत्राी दर्जा) मंगलवार को प्रातः 7 बजे क्षेत्रापुरा पहुंचेंगे तथा सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे । इसके पश्चात वे दोपहर 3 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!