स्वतंत्राता दिवस समारोहः महाभ्यास आयोजित

बीकानेर, 13 अगस्त। स्वतंत्राता दिवस का मुख्य समारोह बुधवार को राजकीय डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
डाॅ करणीसिंह स्टेडियम में सोमवार को महाअभ्यास किया गया। जिला कलक्टर डाॅ एन के गुप्ता ने ध्वजारोहण कर, मार्चपास्ट की सलामी ली तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर सीईओ जिला परिषद अजीत सिंह राजावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, उपखंड अधिकारी बीकानेर मोनिका बलारा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
देशभक्ति धुनों और लोक गीतों की स्वर लहरियों के बीच विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने व्यायाम प्रदर्शन कर देशप्रेम के अपने जज्बे का प्रदर्शन किया। वहीं, मार्चपास्ट, सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों व आमजन ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
270 छात्राएं करेंगी सामूहिक घूमर- महाअभ्यास के दौरान राजकीय लेडी एल्गिन स्कूल की 270 छात्राओं ने मनमोहक घूमर नृत्य का पूर्वाभ्यास किया। इस अवसर पर 5 विद्यालयों के 170 से अधिक बच्चों ने योग कलाओं का प्रदर्शन किया। व्यायाम प्रदर्शन के तहत 11 स्कूलों के 480 बच्चों ने व्यायाम कौशल का प्रदर्शन किया। 18 विद्यालयों के 510 बच्चों द्वारा भी भारतीयम की प्रस्तुति दी गई।
स्वतंत्राता दिवस पर होने वाले मार्चपास्ट के पूर्वाभ्यास में 11 प्लाटून ने कदम से कदम मिला कर देश की एकता और अखण्डता का संदेश दिया। इनमें आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान अरबन होमगार्ड््स, राजस्थान महिला पुलिस, एनसीसी, स्काउट-गाइड, एसपीसी महारानी महाविद्यालय, बीबीएस व सोफिया विद्यालयों की टुकड़ियां शामिल हुईं। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरीं। नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन की ओर से पेरासेलिंग प्रदर्शन किया गया।
जिला कलक्टर ने स्टेडियम में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम में सुरक्षा, बेरिकेटिंग, शामियाना, सफाई, विद्युत एवं पेयजल की प्रभावी व्यवस्था और स्वतंत्राता सेनानियों, लोकतंत्रा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विशिष्ट व्यक्तियों व आमजन के लिए बैठने आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेकर निर्देश दिए।

error: Content is protected !!