श्रीबख्तावरसिंह राजपुरोहित राजस्थानी कहाणी प्रतियोगिता परिणाम घोषित

उदयपुर की डॉ- अनुश्री राठौड़ को प्रथम पुरस्कार । 8 कहानियां नगद पुरस्कार एवं 5 राजस्थली क्लब हेतु चयनित ।

Dr Anushri Rathore
बीकानेर । लोक चेतना की राजस्थानी तिमाही ^राजस्थली’ के प्रकाशन के 40 वर्ष पूर्ण होने पर पत्रिका द्वारा आयोजित ^श्री बख्तावरसिंह राजपुरोहित राजस्थानी कहानी प्रतियोगिता’ का परिणाम आज घोषित कर दिया गया । प्रतियोगिता के नतीजे घोषित करने हेतु राजस्थली के संपादक श्याम महर्षि ने बताया कि प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों की 3 सदस्यीय जूरी से संवीक्षा के बाद उदयपुर की डॉ- अनुश्री राठौड़ की कहानी ^धोळां री लाज’ ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है । परिणामों की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि जोधपुर की संतोष चौधरी की कहानी ^टूंटियो’ को द्वितीय और चूरू के राजेन्द्र कुमार शर्मा ^मुसाफिर’ की ^आतमबळ’ को तृतीय पुरस्कार घोषित किया गया है। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कहानियों के रचनाकारों को क्रमशः 3100] 2100 एवं 1100 रुपये के नगद पुरस्कारों से समादृत किया जाएगा । वाजिद हसन काजी] जोधपुर की ^दरखत री मुगती’^मनोज कुमार स्वामी* सूरतगढ की ^ पिंडदान’^किशोर कुमार निर्वाण* तारानगर की ^फिरती घिरती छियां’ विमला नागला] केकड़ी की ^पीहरबासो’ और सुनील कुमार गज्जाणी] बीकानेर की ^डायरी / हेत-कॉम’ को अन्य प्रशंसित कहानियों के रूप में चयनित किया गया है] जिन्हें पांच सौ रुपये प्रत्येक का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । इसी प्रकार छः अन्य कहानियों जेबा रशीद] जोधपुर की दायजै री लाय] माणक तुलसीराम गौड़] बैंगलोर की अबखी मुळक] छगनलाल व्यास] खांडप की भीड़] मंजू सारस्वत] बीकानेर की शोभा] धनराज पंवार] बालोतरा की फगत अेक बेटो और जितेन्द्र निर्मोही] कोटा की बजंटी को सुख को राजस्थली क्लब में षामिल किया गया है और इन्हें 5 वर्ष की निशुल्क सदस्यता प्रदान की जाएगी । राजस्थानी गद्य साहित्य को प्रोत्साहन देने के लिए इस वर्ष आयोजित इस कहानी प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ- मदन सैनी] श्री शंकरसिंह राजपुरोहित और रवि पुरोहित रहे । श्री बख्तावरसिंह राजपुरोहित ]खाराबेरा के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के नगद पुरस्कार विजेताओं को 14 सितम्बर] 2018 को राजस्थली की प्रकाशक संस्था राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के वार्षिक उत्सव के अवसर पर श्रीडूंगरगढ में पुरस्कृत किया जाएगा ।

error: Content is protected !!