विधायक पुत्र की शोकसभा में पहुंचे न्यास अध्यक्ष

बीकानेर। सोमवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका श्रीडूंगरगढ़ विधायक किशनाराम नाई के यहां शोकसभा में पहुंचे। विधायक पुत्र जीवराज को पुष्पांजलि अर्पित कर विधायक किशनाराम नाई को ढाढस बंधाई। न्यास अध्यक्ष रांका के साथ उपमहापौर अशोक आचार्य, भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी, पार्षद भगवतीप्रसाद गौड़, आनन्द सोनी तथा रतनकुमार पारीक सहित अनेक जन शामिल रहे।

error: Content is protected !!