सिन्धी अकादमी द्वारा थधड़ी महोत्सव का आयोजन 9 सितम्बर को

जयपुर, 28 अगस्त (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा पूज्य पंचायत, सिन्धी कालोनी राजापार्क एवं अमरलाल साहिब मण्डल के सहयोग से अमरलाल साहिब मन्दिर, सिन्धी कालोनी राजापार्क, जयपुर में 9 सितम्बर, 2018 को थधड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया है।

अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी ने बताया कि प्राचीन सिन्धी तीज-त्यौहार की जानकारी युवा पीढ़ी को कराने के उद्देश्य से अकादमी द्वारा सामूहिक थधड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि थधड़ी सिन्धु सभ्यता एवं संस्कृति का एक मुख्य त्यौहार है, इस दिन सिन्धी समाज द्वारा तले एवं पके हुये लोले, सतपुडा, खटो भत, बेसण जी कोकी, पकौड़ा, मखण, अचार ऐं थाधल जैसे ठंडे व्यंजन बनाये एवं खाये जाते हैं।

अकादमी सचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि इस अवसर पर अकादमी द्वारा आयोजित सिन्धु आइडल 2018 के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी श्री मोहन नानकानी एवं सह-संयोजक कन्हैयालाल लखवानी होंगे।

(ईश्वर मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!