जेएसएफ की सजावट को मिला प्रोत्साहन

जयपुर। जेएसएफ [जयपुर शॉपिंग फेस्टिवल] के तहत राजधानी में की गई अद्भुत सजावट को प्रशासन की ओर से गुरूवार को जारी पुरस्कारों से जबर्दस्त प्रोत्साहन मिला है। शहर में बेहतरीन सजावट के लिए मिलने वाले पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों जेएसएफ के तहत सजे बाजारों ने बाजी मारते हुए श्रेष्ठ स्थान हासिल किए हैं।

पुलिस आयुक्तालय की ओर से सजावट एवं रोशनी के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ सजावट एवं रोशनी के पुरस्कार के लिए जौहरी बाजार को चुना गया। परकोटे के अन्दर के बाजारों की इस श्रेणी में चांदपोल बाजार दूसरे और चौड़ा रास्ता तीसरे स्थान पर रहे। जबकि त्रिपोलिया बाजार व किशनपोल बाजार को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है।

पुलिस आयुक्त बीएल सोनी ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में की गई सजावट एवं रोशनी के अंतर्गत यह पुरस्कार दिए जाएंगे। परकोटे के अन्दर बडे बाजारों की श्रेणी के अतिरिक्त परकोटे के अन्दर छोटे बाजारों में नेहरू बाजार प्रथम, बापू बाजार द्वितीय एवं इन्द्रा बाजार तृतीय स्थान पर तथा हवामहल बाजार को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।

error: Content is protected !!