पीएम सूची में नही आऐ नाम अरमानो पर फिरा पानी .

फ़िरोज़ खान
बारां 5 सितंबर । ग्राम पचायत रामपुर टोडिया मे पीएम सूची मे संसोधन करने की मांग जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता कौशल्या व जसोदा ने प्रसाशन से की है । उन्होंने बताया कि गांव रामपुर टोडिया मे लगभग 150 सहरिया परिवार निवास करते हैं । और सभी ने पीएम आवास योजना में आवेदन किये थे । जिसमे से कुछ ही नाम जोडे गये है । ग्रामवासी सामन्दी व रेशमा तथा दुलारीबाई का कहना है कि बड़े अरमानो के साथ पीएम आवास योजना में आवेदन किया था, लेकिन नाम नही जोडे गये । हमारे परिवार झोपडी रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं । ग्राम पंचायत सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी तथा हल्का पटवारी की मिली भगत ने अरमानो पर पानी फैर दिया है । जब OBC के 40 परिवार है जिसमे से 37 परिवार चयनित किये गया है । जबकि सहरिया समुदाय के 150 मे 36 परिवारो के नाम आये हैं । इन महिलाओं ने बताया कि सबसे ज्यादा सरपंच के परिवार के नाम धोला बाई पत्नी धनराज ( सरपंच) वर्तमान मे ईनके पास लगभग 500 बीघा के जमीदार है । दो ट्रेक्टर घर मे है । इनके परिवार से8 नामों का चयन किया है । लडडू लाल सहरिया पर्व डायरेक्टर का कहना की जो गरीब परिवार पात्र थे उनको नही लिया गया है । ग्राम विकास अधिकारी का कहना की सूची का पुनः संसोधन करवाया जाऐगा । जो पात्र है उसको शामिल किया जायगा ।

error: Content is protected !!