फुटबॉलमयी बीकानेर में 6 दिन में 120 मैच देखेंगे फुटबॉल के दीवाने

बीकानेर 11 सितंबर 18। फुटबॉल खेल के दीवानों का शहर बीकानेर में आने वाले छह दिनों में करीब 120 मैच फुटबॉल के होंगे। बीकानेर खेल जगत में ऐसा पहली बार होगा कि फुटबॉल प्रेमी दर्शकों को 4-4 मैदानों पर एक ही समय में अपनी पसंद की टीमों के मैच देखने के लिए वरीयता देते हुए किसी एक को चुनना होगा। ऐसा अवसर तब हासिल हो रहा है जब राज्य की करीब 40 टीमों के 800 फुटबॉल खिलाड़ी 13 सितंबर से 18 सितंबर तक अपने हुनर को बीकानेर के खेल मैदानों में प्रदर्शित करने आ रहे हैं । यह खिलाड़ी 19 वर्ष आयु वर्ग के होंगे और 37 वर्ष के दीर्घ अंतराल के बाद बीकानेर में हो रही 63वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता ( छात्र) में जीत दर्ज करा कर अपने शहरों और स्कलों को गौरवान्वित करेंगे। बीकानेर में इससे पहले 1981 में राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता हूई थी। राजकीय फोर्ट स्कूल मैदान, पुष्करणा और शहर के अन्य मैदानों पर यह प्रतियोगिता आयोजित होगी । प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडिय़ों का सान्निध्य रहेगा। राजकीय फोर्ट स्कूल के संयोजन संचालन में शिक्षा विभाग की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बीकानेर पहुंच रहे खिलाड़ियों के आवास सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जिम्मा भी स्कूल ने संभाला है और व्यवस्थाएं की है। इस संबंध में स्कूल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर संयोजक प्रिंसिपल जागृति पुरोहित ने बताया कि 13 सितंबर से आरंभ होने वाली प्रतियोगिता की सभी तैयारियां कर ली गई गई है । इस मौके पर प्रतियोगिता के बैनर का लोकार्पण किया गया। रामकुमार पुरोहित, राजेन्द्र यादव, बाबूलाल, भार्गव, ज्योतिप्रकाश रंगा आदि ने भी फुटबॉल प्रतियोगिता संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी दी ।
– ✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!