भामाशाह डिजिटल कार्यक्रम से दूरसंचार कंपनियों में मची होड़

भामाशाह कार्ड धारको के लिए सभी कंपनियों ने पेश किये आकर्षक पैकेज
अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले जियो का ऑफर जयादा किफायती और आकर्षक

जयपुर: राजस्थान में भामाशाह डिजिटल योजना शुरू होते ही मोबाइल फोन कंपनियों में नए उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने की होड़ लग गयी है। इसके चलते सभी कंपनियों ने उपभोक्ताओं के लिए खास ऑफर्स भी पेश किए हैं जो सिर्फ भामाशाह कार्ड धारकों को उपलब्ध होंगे। सरकार की सहायता से सभी कंपनियों ने पंचायत समितियों और अटल सेवा केन्द्रों में अपने कैम्प की शुरुआत भी कर दी है और इसको लेकर लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने 5 सितंबर को जयपुर में इस योजना का उद्घाटन कर भामाशाह सदस्यों; खासकर (बीपीएल परिवारों ) को फोन खरीदने और उसे चार्ज करवाने के लिए एक हजार रूपए की सहायता उपलब्ध करवाने की घोशणा की है। यह पैसा भी सीधे उनके खाते में आएगा।

जहां एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया आदि कंपनियों ने भामाशाह उपभोक्ताओं के लिए सस्ते प्लान निकाले हैं वहीं रिलायंस जियो उपभोक्ताओं को सस्ते प्लान के साथ अपना जियो फोन भी उपलब्ध करवा रहा है।

अगर उपभोक्ता आइडिया, वोडाफोन या एयरटेल के भामाशाह प्लान्स लेता है तो उस स्थिति में उसे एक नया स्मार्ट फोन खरीदना पड़ेगा जिस पर भामाशाह एप्लीकेशन डाउनलोड हो सके। पुराने फीचर फोन पर भामाशाह एप्लीकेशंस डाउनलोड नहीं हो सकती और बिना एप्लीकेशन डाउनलोड किए अनुदान की पूरी राशि नहीं मिल सकती।

वोडाफोन और आइडिया ने 594 रुपए में 6 माह का प्लान पेश किए हैं जिसके तहत 131 जीबी डाटा (800 एमबी प्रतिदिन), अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग तथा 100 एसएमएस प्रतिमाह उपलब्ध होगे। अगर उपभोक्ता न्यूनतम राशि वाला स्मार्ट फोन खरीदता है (जो की लगभग 3000 रुपए का आता है ) तो 594 रुपए के प्लान के साथ इसकी लगत 3594 रुपए होती है। सरकार के 1000 रुपए के अनुदान के बाद उपभोगता को 2594 रुपए अपनी जेब से देने होंगे।

अगर एयरटेल की बात की जाए तो वह 998 रुपए में भामाशाह उपभोक्ता को 12 महीने का प्लान ऑफर कर रहा है जिसके तहत उपभोगता को 12 जीबी डाटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग तथा 300 एसएमएस प्रतिमाह उपलब्ध होगे। परन्तु इसके लिए भी उपभोकता को एक स्मार्टफोन लेना होगा। ऐसे स्थिति में इस प्लान और फोन की कीमत 3998 रुपए (3000+ 998 रुपए )होती है। सरकार के 1000 रुपए के अनुदान के बाद उपभोक्ता को 2998 रुपए अपनी जेब से देने होंगे।

वही रिलायंस जियो ने भामाशाह ऑफर के तहत फोन और प्लान की एक संयुक्त पेशकश 1095 रुपए में पेश की है, जिसके तहत उपभोक्ता को एक फोन (501 रुपए) और 6 माह का रिचार्ज (594 रुपए ) में मिलेगा। जियो फोन 4जी वोल्टी फोन है। जियो के 6 माह के प्लान में उपभोक्ता को 126 जीबी डाटा और अनलिमिटेड लोकल और फ्री कॉलिंग उपलब्ध है।

उपभोक्ता को मात्र 1095 रुपए (594 रुपए + 501 रुपए) का भुगतान करना होगा जिसके बदले उसे सरकार से 1000 रुपए का अनुदान मिल जायेगा। ऐसी स्थिति में उपभोक्ता को सारे लाभ मात्र 95 रुपए में मिल जाएंगे।

इस प्लान के तहत उपभोक्ता को 126जीबी डाटा तथा 6 माह तक अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। पहले 3 माह उपभोक्ता को 1जीबी डाटा प्रतिदिन और 600 एसएमएस प्रतिमाह प्राप्त होंगे तथा अगले 3 माह 500 जीबी डाटा 300 एसएमएस प्रतिमाह मिलेंगे।

इसके साथ ही ग्राहक को 216 रुपए का वेलकम बोनस ( 54 रुपए के 4 रिचार्ज वॉउचर ) भी दिए जाएंगे, जिसके तहत सातवें महीने से लेकर दसवें महीने तक 99 रुपए के रिचार्ज पर उपभोक्ता को 153 रुपए प्लान के सारे लाभ प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त 3 साल बाद फोन वापिस करने पर उपभोक्ता 501 रुपए की राशि वापस प्राप्त कर सकेंगे। अगर सभी ऑपरेटर्स के ऑफर्स की समीक्षा की जाये तो जियो ऑफर सबसे जायदा किफायती और आकर्षक हैं

सरकार ने इस योजना के तहत गरीब लोगों को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने और उनको मिलने वाली तमाम तरह की सरकारी और गैर सरकारी सहायता को सीधे हाथ उनके खाते में डालने की सुविधा जुटाने का काम शुरू किया है। राजस्थान संभवत: देश में पहला प्रदेश है जहां सरकार ने गरीबों को यह सुविधा दी है।

टेलीकॉम कंपनी प्लान फोन कुल लागत रुपए में सरकारी अनुदान
रुपए में ग्राहक को कुल लागत, रुपए में
एयरटेल 998 3000* 3998 1000 2998
वोडाफोन 594 3000* 3594 1000 2594
आइडिया 594 3000* 3594 1000 2594
जियो 594 501 1095 1000 95

*ग्राहक द्वारा बाजार से खरीदा गया। स्मार्ट फोन का न्यूनतम मूल्य।

error: Content is protected !!