रोग को जड़ से खत्म करता है आयुर्वेद ईलाज: वैद्य

रोटरी आद्या आर्युवेदिक जागृति शिविर आयोजित
बीकानेर, जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित शिव मंदिर मे रोटरी क्लब बीकानेर आद्या तथा नेक्सजेन ग्रुप द्वारा आर्युवेदिक जागृति शिविर का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर वैद्य ने कहा कहा आर्युवेदिक चिकित्सा मे जड़ स्तर पर रोग को दूर करने मे सक्षम है तथा दवाईयों से किसी तरह साईड इफेक्ट नही होता है तथा ईलाज भी आसान व सस्ता होता है।
शिविर संयोजक तनु मेहता ने बताया कि शिविर मे 78 लोगों द्वारा पोलियो, अधरंग, त्वचा, जोड़ो का दर्द, डिस्क प्रॉब्लम रीड की हड्डि का दर्द, सर्वाइकल पेन, माइग्रेन, शुगर, लीवर, गुर्दे, बड़ी आंत, पत्थरी कब्ज, बवासीर, तेजाब, गुप्त रोग, थायराईड, मोटापा, अस्थमा, आंखों की समस्या और नशों सम्बन्धित बिमारियों का ईलाज एक्वा टच पोंईट थैरेपी द्वारा संभव है।
क्लब अध्यक्ष सीमा गट्टाणी ने बताया कि शिविर मे वैद्य ने अपनी चिकित्सकीय सेवाऐं दी व आद्या रोटेरियन्स बिन्दु आचार्य, दुर्गा राठी, माया चांडक, विनिता शर्मा

error: Content is protected !!