राजुवास में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

कुलपति प्रो. शर्मा के नेतृत्व में क्लिनिक्स परिसर में चला सफाई अभियानः जागरूकता रैली निकाली

बीकानेर। प्रधानमंत्री, भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान “स्वच्छता ही सेवा“ के तहत आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के उद्घाटन दिवस के अवसर पर शनिवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने श्रमदान में हिस्सा लिया। स्वच्छता अभियान में 1 राज. आर. एण्ड वी. एन.सी.सी. कैडेट्स, महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों सहित छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों, अधिकारियों और षिक्षकों द्वारा साफ-सफाई का कार्य करके जागरूकता रैली निकाली गयी। इस अवसर पर वेटरनरी विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शर्मा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। वेटरनरी काॅलेज अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. ए.पी. सिंह, निदेषक क्लिनिक्स प्रो. जे.एस. मेहता, ए.एन.ओ. डाॅ. सुनीता चैधरी, सी.टी.ओ. डाॅ. जे.पी. कच्छावा सहित विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई कार्य में श्रमदान किया। 1 राज. आर. एण्ड वी. स्क्वाड्रन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अषोक सिंह राठौर ने बताया कि पखवाड़े के दौरान विष्वविद्यालय में साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा। शहर में नागरिकों को जागरूक करने के लिए छात्र रैलियां निकाली जायेंगी।

error: Content is protected !!