रवि पुरोहित रामादेवी-भागीरथ प्रसाद मरदा स्मृति कोष पुरस्कार से सम्मानित

नगरश्री प्रांगण में आयोहित हिन्दी साहित्य संसद, चूरू द्वारा भव्य समारोह में अलंकरण अर्पित
बीकानेर ।
हिन्दी-राजस्थानी के कवि-कथाकार रवि पुरोहित को उल्लेखनीय-समर्पित साहित्यिक सेवाओं और नव सर्जनात्मक मूल्यों के रचाव हेतु हिन्दी साहित्य संसद का रामादेवी-भागीरथ प्रसाद मरदा स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया । नगरश्री प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में पुरोहित को उनके मौलिक लेखन और लेखन के नवाचारों के लिए नगद राषि, रजत पदक और सम्मान-पत्र अर्पित किए गये । इस आशय की जानकारी देते हुए हिन्दी साहित्य संसद, चूरू के अध्यक्ष बनवारी लाल ‘खामोश’ ने बताया कि हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह और कवि गोष्ठी में पुरोहित की हिन्दी कविताओं ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया । संसद के महामंत्री सुनीति कुमार शर्मा ने बताया कि प्रो. भंवरसिंह सामौर की अध्यक्षता और डॉ. उषा किरण सोनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कीे । समारोह में लोकप्रिय गीतकार सत्यदेव संवितेन्द्र को भी सम्मानित किया गया । देर रात तक चली कवि गोष्ठी में सीकर, झुंझुनूं, नागौर, चूरू, बिसाऊ और जोधपुर सहित प्रदेश के कई प्रतिष्ठित कविगण ने रचना पाठ किया ।

error: Content is protected !!