संविधान बदलने के अधिकार से ही आएगा आरक्षण व्यवस्था में बदलाव- जोशी

अजमेर में असपा की विशेष बैठक
बीकानेर। जब तक हमारे पास संविधान को बदलने का अधिकार नहीं आएगा तब तक जातिगत आरक्षण को आर्थिक आधार पर नहीं कर सकते। इसके लिए हम सबको एक प्लेटफार्म पर आना होगा। यह बात असपा के राजस्थान प्रभारी डी.पी. जोशी ने अजमेर में आयोजित अनारक्षित समाज पार्टी की एक विशेष बैठक में पार्टी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को कही। जोशी ने कहा कि आज सवर्ण व ओबीसी तबका आरक्षण व्यवस्था से बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। यहां तक की एससी एसटी वर्ग के एक बड़े तबके को आरक्षण व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसीलिए पार्टी आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था को आमजन तक लाना चाहती है। जोशी ने कहा कि आरक्षण व्यवस्था से तो पीडि़त थे ही उस पर एट्रोसिटी एक्ट ने आग में घी का काम कर दिया है। हमें समाज को टूटने से बचाने के लिए कई बड़े संशोधन करने होंगे और इसके लिए असपा का सत्ता में आना जरूरी है। उन्होंने पदाधिकारियों को स्थानीय स्तर पर नियुक्तियां करने और सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अजमेर जिला प्रभारी रविकांत गुप्ता ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए हम पूरी तरह से जुट गए हैं और आमजन को शीघ्र ही पार्टी की भावना से अवगत करवाएंगे। बैठक में मौजूद प्रथम श्रेणी से एमए, बीएड व बीपीएड उत्तीर्ण मगर सरकारी नौकरी से वंचित दीपक शर्मा ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आरक्षण नहीं होता तो हमारी भी सरकारी नौकरी लग गई होती। यह पीड़ा हमने तो भुगती है और अब इसका असर हमारी नौजवान पीढ़ी पर भी होने लगा है। उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति ने नहीं बांटा है, यदि बांटा है तो इंसान ने हीं बांटा है। इसलिए हम संगठन के निर्देश पर काम करेंगे और इंसान को इंसान से जोड़ कर देश को मजबूत बनाएंगे। बैठक में राकेश शर्मा, त्रिलोक शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मणसिंह लोधा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!