डॉ किरोड़ीलाल मीणा पर हमला करने वालो को गिरफ्तार करने की मांग

डॉ किरोड़ीलाल मीणा पर हमला करने वालो को गिरफ्तार करने व सांसद किरोड़ीलाल मीणा को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ज्ञापन भेजकर मांग की है अनुसूचित जाति जन जाति एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा अध्यक्ष उदाराम मेघवाल भील समाज के अध्यक्ष भूराराम भील उपाध्यक्ष श्रवण कुमार चन्देल भाजपा के ग्रामीण मण्डल महासचिव सवाईराम मेघवाल ,पूर्व सरपंच जीवाराम राठौड़, भाजपा महामंत्री दशरथ मेघवाल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल बाड़मेर शहर मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल कुर्डिया वाल्मीकि समाज के सरक्षक गोपालदास डुगलच पूर्व पार्षद कपिल वाल्मीक खटीक समाज के अध्यक्ष रतन चन्देल सेड़वा के अध्यक्ष मुकनाराम भील सीमा जन कल्याण के बख्ताराम वाघेला , लोजपा अध्यक्ष हरखाराम सेजु सहित सभी समाजिक नेता व राजनीतिक नेताओ ने डॉ किरोड़ीलाल मीणा पर हुये हमले की कड़े शब्दों में निंदा की ओर मुख्यमंत्री से मांग की डॉ किरोड़ीलाल मीणा पर सपोटरा के कुशलसिंह के पास अज्ञात हमलावरों ने काफिले पर हवाई फायर कर जानलेवा हमला किया और हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गये हैं
एकता मंच के नेताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन में लिखा कि इस तरह खुलेआम सांसदों पर हमला होने तथा अपराधियों का खुलेआम शस्त्र लेकर घूमने पर आमजन में भय और डर का माहौल बन गया हैं राज्य में जनता और जननेता का जीवन ख़ौफनाक अपराधियों की अवैध गतिविधियों के कारण संकट में पड़ा हुआ है दलित नेताओं व सामाजिक संगठनों के मुखियाओं ने राज्य के लोकप्रिय दलित नेता व राज्य सभा सदस्य डॉ किरोड़ीलाल मीणा पर हवाई हमला करने वालो को गिरफ्तार किया जावे तथा डॉ किरोड़ीलाल मीणा को जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है

error: Content is protected !!