वुमन पॉलिटिकल लीडरशिप अवार्ड प्यारी रावत को

मण्डावर सरपंच प्यारी रावत को वुमन लीडरशिप अवार्ड मिलेगा
200 विधानसभा 200 मजबूत महिला चेहरे में प्यारी रावत का चयन
भीम विधानसभा से प्यारी रावत को मिलेगा अवार्ड

प्यारी रावत
राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मंडावर की सरपंच एवं राजस्थान रावत-राजपूत महासभा की महिला प्रदेश अध्यक्ष प्यारी कुमारी रावत को फोकस भारत मंच के विभिन्न पार्टियों द्वारा प्रत्येक विधानसभा में टिकट की दौड़ में शामिल 200 विधानसभा , 200 मजबूत महिला चेहरे अंतर्गत चयन हुआ । भारतीय जनता पार्टी से भीम विधानसभा महिला दावेदार प्यारी रावत को आगामी सप्ताह में वुमन पॉलीटिकल लीडरशिप अवॉर्ड विधानसभा चुनाव 2018 मिलेगा। इस अवार्ड हेतु राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा नसीराबाद से पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना का भी चयन हुआ है। प्यारी रावत के वुमन पॉलीटिकल लीडरशिप अवॉर्ड के चयन होने पर लेखक गोविंद सिंह चौहान, ललित किशोर सिंह, पृथ्वीराज सिंह, जसवंत सिंह, जसवंत लाल खटीक, राकेश भाट, अजित सिंह भाटी, गजेन्द्रसिंह, लूम्ब सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!