: राजस्थान आजीविका मिशन की भर्ती में अनियमितता रोकने के लिए प्रार्थना

सेवा में दिनांक 26.09.2018
माननीय मंत्री महोदय
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
राजस्थान सरकार, जयपुर

प्रमुख शासन सचिव
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
राजस्थान सरकार, जयपुर

विषय: राजस्थान आजीविका मिशन की भर्ती में अनियमितता रोकने के लिए प्रार्थना

महोदय,
राजस्थान आजीविका विकास परिषद की ओर से राजस्थान आजीविका मिशन में कलस्टर लेवल मैनेजर पर अनुबंध भर्ती की प्रक्रिया अगस्त 2018 में शुरू हुई और लिखित परीक्षा 23.09.2018 को आयोजित की गई. इस भर्ती में गंभीर अनियमितता की गई है. इस संबंध में तथ्य इस प्रकार हैं:
1. भर्ती आवेदन के लिए जारी विज्ञप्ति में इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता पोस्ट ग्रेज्युएशन और तीन वर्ष का अनुभव रखी गई थी, जिसे आवेदन के अंतिम दिन से ठीक पहले 23.08.2018 को घटा कर ग्रेज्युएशन और दो वर्ष का अनुभव कर दिया गया.
2. भर्ती के लिए 23.09.2018 को आयोजित लिखित परीक्षा में पहले तो वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर के लिए निर्देशित किया गया कि इसमें गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा. लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले परिषद की वेबसाइट पर यह सूचना फ्लैश की गई कि परीक्षा में ग़लत जवाब के लिए नेगेटिव अंक नहीं काटे जाएँगे.
3. परिषद की वेबसाइट पर 25.09.2018 को चयनित (शॉर्टलिस्टेड) अभ्यर्थीयों की सूची जारी की गई, लेकिन परीक्षा के प्राप्त अंक जारी नहीं किए और चयनित अभ्यर्थीयों के लिए न्यूनतम कट ऑफ अंक भी जारी नहीं की गई. यहाँ तक कि अभ्यर्थीयों को पूछने पर भी प्राप्त अंक नहीं बताए जा रहे हैं.
4. इन चयनित अभ्यर्थीयों को 26.09.2018 से ही साक्षात्कार के लिए बुलाया गया, जबकि पूरे राजस्थान से अभ्यर्थीयों को आना था. इसमें बेहद अजीब तरीके से अभ्यर्थीयों के साक्षात्कार का समय तय किया गया.
5. इस सूची को 25.09.2018 को ही रात दस बजे बदल कर साक्षात्कार का नया टाइम टेबल जारी किया गया, जिसके अनुसार ऐसे कई अभ्यर्थीयों को जिनको पहले 28.09.2018 या 27.09.2018 को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया उनको नई सूची में 26.09.2018 को ही सुबह 9:30 एएम पर साक्षात्कार के लिए पहुँचना था.
6. शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थीयों के आरक्षण वर्ग की जानकारी भी स्पष्ट नहीं की गई है, जिससे यह जाहिर है कि आरक्षण नियमों की भी अवहेलना की गई है.
महोदय, उपरोक्त से स्पष्ट है कि कुल 121 पदों पर कलस्टर लेवल मैनेजर के सार्वजनिक भर्ती में ये गंभीर अनियमितताएँ की गई हैं, जिनसे कुछ अभ्यर्थीयों को अनुचित लाभ होने और कुछ अन्य को अन्यायपूर्ण तरीके से हानि और परेशानी हो रही है. साथ ही इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता का पूरी तरह से अभाव है.
महोदय, 121 पदों पर भर्ती में, जिसमें मासिक वेतन 30000/- रुपए से भी अधिक है, एक से अधिक अनियमितताएँ भ्रष्टाचार की ओर इंगित करती हैं. यह इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले लगभग 2600 अभ्यर्थीयों के भविष्य पर कुठाराघात है.
अत: आप से प्रार्थना है कि इस प्रक्रिया में तुरंत दखल देकर उक्त अनियमितताओं की जाँच करवाएँ तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ यथोचित कार्यवाही करें तथा पारदर्शिता और क़ानून का शासन बहाल करें. आशा है आप निराश नहीं करेंगे. धन्यवाद.

प्रार्थी
प्रियंका यादव
4/65 गाँधीनगर
राजकीय आवासीय कॉलोनी
जयपुर-15

error: Content is protected !!