रेखा खत्री के निदेशन में होगी कोरियोग्राफी

जयपुर। आगामी 6 अक्टूबर को इंडियन ट्राइलब्लज़ेर का स्टेज ईज योर्स की कोरियोग्राफी विख्यात मोडल, डांसर जोकि सितार में गोल्ड मेडलिस्ट करेंगी। इंडियन ट्राइलब्लज़ेर की ज्योति शर्मा ने बताया कि प्रोग्राम में थिम्म आदि सब रेखा खत्री के निदेशन में किया जायेगा। ये ऑडीऐशन राउंड होगा इस में जो क्वालीफाई करेंगे वो डायरेक्ट फ़िनाले में अपनी प्रस्तुति देंगे। नवीन के अनुसार इस में डांस व सिंगिंग दो अलग अलग राउंड होंगे साथ ही इस में दो कैटेगरी है एक में बच्चे होंगे जिसमें क़ी 18 वर्ष तक के होंगे जबकी दुरी कैटेगरी में 19 से ऊपर तक वाले होंगे साथ ही महिला व पुरुष दोनों अपनी किस्मत आजमाएंगे। प्रोग्राम में प्रतिस्पर्धा में निर्णायक चार होंगे जो की अपने आप में विख्यात है। प्रोग्राम जयपुर के राजस्थान चैम्बर भवन के सभागार में होगा।

error: Content is protected !!