मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा

बीकानेर 06.10.2018। विश्व मानसिक स्वास्थ्य संप्ताह तथा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के
अंतर्गत आदर्श शिक्षा निकेतन माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर मं े विद्याथी र्यों से मानसिक स्वास्थ्य पर विश ेष चर्चा
का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 250 विद्याथी र्यों, अध्यापको तथा उनके परिजनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम
को संबोधित करते हुए ड़ॉ कन्हैयालाल कच्छावा, मानसिक स्वास्थ्य एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ पी.बी.एम. अस्पताल, ने
विद्याथी र्यो ं में होने वाली विभिन्न प्रकार की मानसिक परेशानियों जैसे गुस्सा, निन्द की परेशानी, पढ़ाई में ध्यान
न लगना, याददाश्त की कमी, चिड़चिड़ापन, घबराहट, बैच ेनी, नशे की प्रवृति आदि के बारे में विशेष चर्चा करते
हुए इनके निवारण के उपाय बताये साथ ही बच्चो के विभिन्न प्रश्नों के जवाब देते हुए बताया की यदि सकारात्मकता
के साथ पढ़ाई में ध्यान लगाया जाये व पूरी लगन से मेहनत करे तो जीवन में कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा
सकता ह ै। नश े की प ्रव ृति पर चर्चा करत े बच्चा े का नश े क े प ्रति झ ुकाव ना हो इसक े लिए सभी बच्चो का े
शपथ दिलाई गई कि वे जीवन में नशा नहीं करेंगे और दूसरो को भी नशा ना करने की सलाह देंगे। प्रधानाचार्य
महेश गुप्ता ने बच्चो को जीवन में स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर देते हुए कहा की स्वस्थ शरीर में ही
स्वस्थ मन का वास होता ह ै। काय र्क्रम में समाजस ेवी विना ेद भी उपस्थित थ े।

error: Content is protected !!