मोटर खराब एक माह बाद भी नही हुई ठीक

पीने के पानी के लिए लोग परेशान
फ़िरोज़ खान
बारां 7 अक्टूबर । रातई गांव की सहरिया बस्ती में करीब 65-70 परिवार निवास करते है । बस्ती में लगी पानी की मोटर करीब एक माह से खराब पड़ी हुई है । जिसको को अभी तक भी ठीक नही किया गया है । बस्ती के हरिओम सहरिया, श्यामलाल सहरिया, रामदयाल, जगनी, रामजीलाल सहरिया ने बताया कि बस्ती में पानी की टंकी व मोटर लगी हुई है । इससे बस्ती के लोग पानी भरते है । मग़र एक माह से मोटर खराब होने के कारण बस्ती के लोगो को एक किलोमीटर दूर से पीने का पानी भरकर लाना पड़ता है । बस्ती के लोगो ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया उसके बाद भी अभी तक भी ठीक नही किया गया । उन्होंने बताया कि पानी की टंकी जीर्ण शीर्ण होने के कारण पानी बहता रहता है । टंकी की सफाई भी कई वर्षों से नही हुई है । मोटर खराब होने के कारण बेकार पड़ी हुई है । इस कारण बस्ती की महिलाएं दूर जाकर पानी भरकर ला रहे है । मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत पानी की टंकी, खेल, मोटर लगाई गई थी । इससे बस्ती में पानी की सप्लाई होती है । मगर अभी एक दो माह से पानी की मोटर खराब होने के कारण यह योजना बन्द पड़ी हुई है । इस कारण बस्ती के लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है । महिलाओं का कहना है कि दूसरी जगह निजी बोरो पर पानी लेने जाते है तो भगा दिया जाता है । जलदाय विभाग के सहायक अभियंता अदिदित्य सक्सेना शाहाबाद ने बताया कि इस मामले की जानकारी करवाकर मोटर को ठीक करवाया जावेगा ।

error: Content is protected !!