शारदीय नवरात्रा 10 से पैदल यात्रियों का प्रस्थान आज

बीकानेर, 8 अक्टूबर। शक्ति पूजनोत्सव का नौ दिवसीय नवरात्रा बुधवार को शुरू होने से एक दिन पूर्व ही मंगलवार को देशनोक के करणीमाता मंदिर मोरखाणा के सुसवाणी माता मंदिर बीकानेर के नागणेचेजी मंदिर विजय सिंह भवन वैष्णोदेवी मंदिर सहित विभिन्न स्थानों के करणी माता विभिन्न नाम व सभी देवियों के मंदिर में रंग रोगन कर सजावट की गई है। देशनोक करणीमाता मंदिर व नागणेचेजी मंदिर की पास प्रसाद, पुष्पमाला व खान पान की वस्तुओं की अनेक अस्थाई दुकाने लग गई है।

बीकानेर शहर के विभिन्न मोहल्लों से बडी संख्या में नर-नारी मंगलवार को देशनोक करणी माता मंदिर और खुड़द स्थित इन्द्र बाइसा के मंदिर में दर्शन करने के लिए पैदल रवाना होंगे। पैदल यात्री हाथ में लाल रंग की त्रिशुल अंकित ध्वजा लिए हुए देवी का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। पद यात्रियों के लिए भीनासर] उदयरामसर व पलाना में स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से पेयजल] विश्राम चाय नाश्ता की निशुल्क सेवा शिविर लगाएं जाएंगे।

शारदीय नवरात्रा में ही बंगाली समाज की ओर से छठ से दुर्गा

पूजनोंत्सव मनाया जाएगा। रानीबाजार के बंगाली मंदिर] बीछवाल] करणीनगर औद्योगिक क्षेत्र साथ साथ शहर के मोहता चौक] तेलीवाड़ा] रताणी व्यासों का चौक सहित विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियां परवान पर है। इन स्थानों के लिए बंगाल के पुश्तैनी कारीगरों ने महिषासुरमर्दनी देवी की आकर्षक प्रतिमाएं बनाई है। नवरात्रा के दौरान देवी मंदिरों व घरों में दुर्गा सप्तशती पाठ राम हनुमान व अन्य देव मंदिरों में नौ दिवसीय रामचरित मानस पाठ तथा नत्थुसर गेट के बाहर अखंड कीर्तन का आयोजन होगा।

नवरात्रा के दौरान देवी के नौ स्वरूपों यथा शैलजा पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटेति, कुष्माडा, स्कन्दमाता, कात्यायनी, कालरात्रेति, महागौरी, सिद्धिदात्री के नियमित रूप से पूजा अर्चना करेंगे। पूजन के लिए कई श्रद्धालुओं ने पंडितों को बुक कर लिया है वहीं अनेक श्रद्धालु स्वयं घर में दुर्गा सप्तशती का पाठ व पूजन करेंगे। घरों में देवी के प्रतीक के रूप में त्रिशुल का अंकन कर, नारियल, अक्षत भरे कलश आदि से घट स्थापना की जाएगी।

विकास हर्ष
उप निदेशक
सूचना एवं जन सम्पर्क बीकानेर

error: Content is protected !!