ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह के मास्टर माईन्ड सहित 3 गिरफ्तार

22 लाख 50 हजार रूपये की ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह के मास्टर माईन्ड सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 01.03.18 को परिवादी श्री महेशदान पुत्र श्री नारायण दान चारण, निवासी चारणवाला, तहसील कोलायत, पुलिस थाना बज्जू, जिला बीकानेर ने श्री सवाई सिंह गोदारा पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के समक्ष उपस्थित होकर अपनी संवदेना बताई। वर्ष 2015 मे मैने एसबीआई लाईफ इन्सयोरेन्स की 02 ऑनलाईन पोलिसी करवाई थी। उसके संबंध में कई कॉल सेन्टरों से मेरे पास कई व्यक्तियों/महिलाओं के फोन आये व मुझे भ्क्थ्ब्ए रिलायन्स, म्ग्प्क्म्ए व नेचुरल लाईफ पोलिसी की करीब 06 लाख रूपये की करवा ली। उसके बाद विभिन्न लैण्ड लाईन तथा मोबाईल नम्बर से मुझ से वार्ता हो रही है। इसी दौरान मेरे पास बोनस के रूप में 10 लाख रूपये का एक फर्जी चैक आया ओर कहां की इस बोनस पेटे आपको पहले 3 लाख 75 हजार रूपये भरने होने होगे। मैने चैक को सही मानकर कॉलरो के खातों मे ऑन लाईन बैकिंग व पेटीएम से रूपये डाल दिये तथा फिर मुझे 52 लाख रूपये का चैक भेजकर 10 लाख रूपये का टैक्स अपने खातो मे डलवाया फिर भी चैक का पैमेंट नही हुआ। इस तरह मेरे बैंक खातो से ओटीपी लेकर मुझ से 22 लाख 50 हजार की रूपये की ठगी कर ली।
जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सवाई सिंह गोदारा ने आदेश फरमाया जिस पर अभियोग संख्या 27/2018 धारा 420,467,468,406,120बी भादसं. पुलिस थाना बज्जू में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
टीम:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये 1. श्री आदेश कुमार सउनि 2. श्री कैलाश कानि. 2177 3. श्री प्रवीण कुमार कानि. 1525 4. श्री संजय कुमार कानि. 1596 5. श्री छगनलाल कानि. 1223 6. श्री दीपक यादव कानि. 1300 साईबर सैल, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला बीकानेर की एक टीम का गठन किया जाकर साईबर सैल के कानि. श्री दीपक यादव की मदद से बैंक खातो का रिकॉर्ड, पेटीएम वॉलेट का रिकॉर्ड, सोशल साईट का रिकॉर्ड, मोबाईल की डिटेल प्राप्त कर इस गैंग का पर्दापाश कर इस गैंग के सरगना अंकुर वर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार किया जिससे अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदात:- अरोपीगण कुछ बीमा कम्पिनयों मे ऐजेंट के रूप में काम करते है तथा बिमित व्यक्तियो के रिकॉर्ड व मोबाईल नम्बर हैक कर बिमित लोगो को उचे ख्वाब दिखाकर उनकी बीमा पोलिसी पर बोनस व लोन का लालच देकर उन से ऑनलाईन ठगी करते ।
मुल्जिमों का विवरण:- गैंग के मास्टर माईन्ड अंकुर वर्मा सहित अब तक 5 अन्य मुलज्मि अमीत गुप्ता पुत्र रामकुमार, सुरभान , रोहित सैनी पुत्र रविन्द्र सैनी, मोनू शाह पुत्र रूपेन्द्र शाह, चन्दन गुप्ता पुत्र योगेन्द्र गुप्ता निवासीगण साहद्रा, दिल्ली को गिरफतार किया जा चुका है। सभी मुल्जिम साहद्रा, दिल्ली के निवासीगण है।
मुल्जिमों से अब तक करीब 13 रूपये बरामद हो चुके है।

प्रकरण में खुलासा करने में पुलिस थाना बज्जू के आदेश कुमार सउनि व साईबर सैल के श्री दीपक यादव कानि. का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

error: Content is protected !!