श्रीपूनरासर धाम में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक

पंडित नथमल जी पुरोहित के आचार्यत्व में होगा आयोजन
श्रीपूनरासर(श्रीडूंगरगढ) श्री राम भक्त हनुमान सेवा समिति द्वारा 19 अक्टूबर 2018 को श्रीपूनरासर धाम (श्रीडूंगरगढ) में भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया जायेगा तथा समस्त श्रद्धालुओं के द्वारा रामभक्त पूनरासर बाबे का रुद्राभिषेक 19 अक्टूबर को किया जायेगा। आयोजन से जुड़े बंशीलाल व्यास ‘लालजी‘ ने जानकारी देते हुए कहा कि 19 अक्टूबर को पंडित नथमल जी पुरोहित,श्रीधर जी महाराज के सानिध्य में भगवान राम का राज्याभिषेक तथा पूनरासर बाबे का रुद्राभिषेक,यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया जायेगा,आयोजन में सभी भक्तों के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था भी की गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए पूनरासर जाने के लिए 18 अक्टूबर 2018 सांय 5 बजे शिव प्लाजा,जूनागढ़ से बसों की व्यवस्था की गई है जो कि मात्र 80 रुपयें में आने-जाने तथा खाने की व्यवस्था करेगी। आयोजन में पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र सुराना,रमेश व्यास,विनोद व्यास, मांगीलाल गहलोत, ओम पंवार,भगवान सिंह पंवार,हरिकिशन सोलंकी,शांति लाल रांका,महावीर बोथरा उपस्थित रहेंगे।

Banshi Lal vyas ( Lalji)
Giriraj Harsh

error: Content is protected !!