मतदान जागरूकता के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने सजाई दीपमाला

जेसलमेर जिला प्रशाशन और निर्वाचन विभाग स्वीप के तहत ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर ने आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हनुमान सर्किल गांधी दर्शन के आगे धनतेरस की रात को दीपमाला सजाई। ग्रुप सदस्यो ने स्वीप और मतदान करे कि खूबसूरत दीपमाला सजाई।।दीपमाला को देखने बड़ी तादाद में स्थानीय लोगो के साथ देशी विदेशी पर्यटक पहुंचे।।उत्साहित देशी विदेशी पर्यटकों ने दीपमाला में सहयोग देते हुए खुद दीप जला के लोगो को 7 दिसम्बर को मतदान करने का संदेश दिया। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने दीपमाला में अपने हाथों से दीप जला के जिले वासियो को मतदान अवश्य करे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की स्थापना में आम जन को अधिकार दिया है इस अधिकार का पूर्ण उपयोग कर अपना प्रतिनिधि चुने।।उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति ऐसे खूबसूरत कर्र्यक्रम अहम भूमिका जागरूकता में निभाते है।।जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने ग्रुप की पहल को सराहनीय बताते हुए आम जन और संस्थाओं को मतदान जागरूकता के लिए आगे आने का आह्वान किया।।कलेक्टर ने ग्रुप को भेजे संदेश में ग्रुप के प्रयासों की सराहना की।।इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,राजेन्द्र सिंह चौहान,दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र खत्री,मांगीलाल सोलंकी,डॉ अशोक तंवर,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,देवेंद्र परिहार,देशनोक नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी दीनमोहम्मद रंगरेज,दिलीप सिंह राजावत,तरुण वाधवानी,सहित कई विदेशी पर्यटक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!