नामांकन भरने के पहले दिन जमा हुए दो नाम निर्देशन पत्रा

बीकानेर, 12 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2018 के लिए नाम निर्देशन पत्रा भरने के पहले दिन सोमवार को जिले की सातों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा में बीकानेर पूर्व से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हनुमान चैधरी ने दो नाम निर्देशन पत्रा दाखिल किए। शेष छह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा से प्रथम दिन किसी उम्मीदवार ने नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत नहीं किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी के अलावा 4 से अधिक व्यक्तियों का रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रवेश निषेध रहेगा। पांच से अधिक व्यक्तियों का रिटर्निंग अधिकारी के सामने उपस्थित होना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मनाया जाएगा ।
—–
बीकानेर, 12 नवम्बर। विधान सभा आम चुनाव 2018 के दौरान चुनाव की तैयारियों एवं कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा बैठक मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे कलक्टेªट सभाकक्ष में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार की अध्यक्षता में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने बताया कि बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दूर संचार एवं तकनीकी सुनील दत्त, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर दिनेश एम.एन.के साथ संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा संभाग के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अनेक प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे।

error: Content is protected !!