मनरेगा में मिला रोजगार

फ़िरोज़ खान
बारां 16 नवंबर । शाहबाद ब्लॉक के निवाड़ी, खटका, सेमलीफाटक, भाँतिपुरा, खेराई के लोगो को मनरेगा में काम नही मिल रहा था । यहां के सहरिया समुदाय के लोग बेरोजगारी के अभाव में परेशान हो रहे थे । इसको लेकर लोगो ने आवेदन भी कर रखे थे । मगर उसके बाद भी रोजगार नही मिल रहा था । निवाड़ी निवासी मोहनलाल, प्रेम, नारायण, लालाराम ने बताया कि काफी समय से मनरेगा में काम नही मिल रहा है । इसी तरह खटका निवासी मीना, चमेली, फूलवती, गीता, रामवती, ने बताया कि आवेदन करने के बाद भी मनरेगा मस्टररोल में नाम नही आते है । भाँतिपुरा निवासी गुड्डी, सुरती, जानकी, कल्लो, लाली, पार्वती, भगवती, सोमवती ने बताया कि लंबे समय से मनरेगा काम बंद है । सेमलीफाटक निवासी राजू, इंद्रा, श्रीलाल, पदम, हरिचरण, लक्ष्मण आदि ने बताया कि हमारे नाम मस्टररोल में नही आये है । इस कारण बेरोजगार बैठे हुए है । खेराई निवासी तेजमल, लच्छी, रामदयाल, हरज्ञानी, नारायण, लिथरु ने बताया मनरेगा काम बंद होने के कारण बेरोजगार बैठे हुए है । मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी महिपाल सिंह मीणा ने बताया कि इन गांव में रोजगार सहायक को भेजकर इनके आवेदन लिए और तुरन्त मस्टररोल जारी कर दी गयी और काम भी शुरू कर दिया गया है । वही खेराई के आवेदन ले लिए गए है, 19 नवंबर से पखवाड़ा शुरू होगा तब मस्टररोल जारी कर इनको रोजगार दे दिया जावेगा । उन्होंने बताया कि जहां जहां से डिमांड आ रही है उन जगह पर तुरन्त रोजगार दिया जा रहा है । वही गदरेटा पंचायत के गांवो में 288 व खटका पंचयात के गांवो में 307 श्रमिको को रोजगार मिल रहा है । इसी तरह शाहाबाद ब्लॉक में 141 काम चल रहे है जिनमे 6,660 श्रमिक काम कर रहे है ।

error: Content is protected !!