सीसवाली मुख्य बाजार में सड़कों का गंदा पानी बहता हुआ

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 16 नवंबर । सीसवाली कस्बे के सफाई व्यवस्था ठफ होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़को पर बह रहा है । बीच सड़को पर नालियों का पानी बहने से राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है । नसीब बाजार के सभी दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठान खोलने से पहले सड़क की सफाई करते है । उसके बाद वह प्रतिष्ठान खोलते है । यह सिलसिला लगातार 5 वर्षो से चल रहा है । कई बार कस्बे के लोगो व व्यापारियों ने सांसद व क्षेत्रीय विधायक व राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी तथा जिला कलक्टर बारां को भी अवगत कराया गया मगर सफाई व्यवस्था का समाधान नही हुआ । यही नही प्रताप चोक बस स्टैंड पर स्थित एक व्यापारी सफाई व्यवस्था की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर भी बैठ गया था, मगर शाम होते होते कृषि मंत्री ने अस्वाशन देकर उनका अवश्वाशन तुड़वा दिया । और सफाई व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया । मगर समस्या जस की तस बनी हुई है । नालियां अवरुद्ध हो रही है । जगह जगह गन्दगी के ढेर लगे हुए है । यही नही सफाई व्यवस्था को लेकर अभी कुछ दिन पहले सब्जी विक्रेताओं ने भी सब्जी मंडी में बैठने से मना कर दिया था । और अन्य जगह पर बैठने लग गए थे । मगर ग्राम पंचायत ने आपसी समझाइस कर उनको वापस सब्जी मंडी में बिठाने को राजी कर दिया । कस्बेवासियों की सुनाई नही होने से थक हारकर बैठ गए । और गन्दगी में होकर निकलना कस्बे के लोगो की मजबूरी बन गयी । दुकानों के सामने सुबह सुबह नालियों का गंदा पानी सड़को पर बहता रहता है, लोग कपड़े ऊपर करके निकल जाते है । और दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के सामने सफाई कर लेते है । यह सिलसिला चल रहा है । मगर इसका समाधान कब होगा इसका किसी को पता नही है । यह बाजार कस्बे का मुख्य बाजार है । यहां होकर सभी राजनीतिक दलों, कस्बे के लोग, अधिकारी सब निकल रहे है । पर उनको यह दिखाई नही दे रहा है । बीच बीच मे ग्राम पंचायत द्वारा नालियों की सफाई करवाई जाती है । मगर स्थायी समाधान की लोगो को आस कब पूरी होगी?

error: Content is protected !!