जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गुप्ता ने दिलाई शपथ
बीकानेर, 26 नवंबर। सरगम सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत स्तर तक हजारों लोगों ने 325 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। मुख्य समारोह कलक्ट्रेट में हुआ। जहां राजस्थान पुलिस के बैंड ने सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरीं। इसके बाद आमजन ने मताधिकार के उपयोग की शपथ ली।
सरगम के दूसरे सुर ‘रे’ पर आधारित शपथ कार्यक्रम ‘इंडिगो’ कलर थीम पर आयोजित हुआ। इस दौरान ‘राष्ट्र के सम्मान में, लोकतंत्र की शान में’ का संदेश दिया गया। नत्थूसर गेट, कीर्ति स्तम्भ, तुलसी सर्किल तथा गांधी पार्क से होते हुए मानव श्रृंखलाएं कलक्ट्रेट तक पहुंची। वहीं श्रीरामसर से हरोलाई हनुमान मंदिर, मुक्ताप्रसाद नगर से गजनेर रोड तथा गंगाशहर मेन बाजार से बस स्टेण्ड तक अलग-अलग मानव श्रृंखलाओं के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य समारोह में स्कूली एवं काॅलेज विद्यार्थियों, कलक्ट्रेट, नगर विकास न्यास सहित विभिन्न कार्यालयों के कार्मिक ने विशाल मानव श्रृंखला बनाई।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एन. के. गुप्ता ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरगम सप्ताह के दौरान सात दिनों तक अलग-अलग थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसकी शुरूआत रविवार को कैंडल मार्च से हुई तथा 1 दिसम्बर को मोटरसाइकिल रैली के साथ इसका समापन होगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजीत सिंह ने आभार जताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक मताधिकार के उपयोग का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने किया।
इस अवसर पर बीकानेर पूर्व-पश्चिम के पर्यवेक्षक एम. मुत्थुकुमार, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गावंडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, सहायक निदेशक (काॅलेज शिक्षा) डाॅ. दिग्विजय सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, डूंगर काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक आदि मौजूद थे।
गांव-गांव में बनी मानव श्रृंखला
सोमवार को जिला मुख्यालय पर 25 किलोमीटर, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन तथा जिले की समस्त 290 ग्राम पंचायतों में एक-एक किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखलाएं बनाई गई एवं आमजन को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। इस दौरान अनेक स्थानों पर मतदाता जागरुकता रैलियां भी निकाली गई। प्रत्येक स्थान पर कार्मिकों ने मताधिकार के उपयोग की शपथ ली। इस दौरान आमजन में मतदान के प्रति अच्छा उत्साह देखा गया।
मंगलवार को निकलेगी ‘वोट बारात’
सरगम सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को जिले की समस्त 290 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ‘वोट बारात’ निकाली जाएगी। इस दौरान स्कूली विद्यार्थी, विभिन्न विभागों के कार्मिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण गांव के मुख्य मार्गों में मतदाता जागरुकता की अलख जगाएंगे। ‘वोट बारात’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम नालबड़ी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 9 बजे होगा। तीसरे दिन के कार्यक्रम सरगम के तीसरे सुर ‘गा’ पर आधारित होंगे। इस दिन का कलर थीम ‘ब्लू’ तथा संदेश ‘गाएंगे, बजाएंगे, वोट डालने जाएंगे’ होगा।
