सिरसोद खुर्द में खुले आसमान के नीचे करते है दाह संस्कार

शमशान के लिए जगह व निर्माण की मांग की
फ़िरोज़ खान
बारां 9 दिसंबर । शाहबाद ब्लॉक के गांव सिरसोद खुर्द में शमशान के अभाव में खुले आसमान के नीचे दाह संस्कार किया जाता है । युवा मंच के सदस्य रघुवीर सहरिया, सूरज, अजीत, मेघराज,मुन्ना, पूजा,मुस्कान, रचना व गांव के बुजुर्ग नंदा सहरिया ने बताया कि इस गांव में श्मशान के लिए कोई स्थायी जगह नही होने के कारण लोगो कही भी खुले में दाह संस्कार कर देते है । उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में तो लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस गांव के लिए ग्राम पंचायत की और से कोई भी स्थाई जगह नही दिए जाने के कारण लोगो को कहि कही भी खुले आसमान के नीचे ही दाह संस्कार करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करा दिया गया मगर कोई सुनवाई नही हो रही है । बारिश में जाना भी मुश्किल हो जाता है । गांव में जगह गन्दा कीचड़ होने के कारण लोगो का पैदल निकलना मुश्किल काम हो रहा है । आने जाने का रास्ता भी सही नही है ।उबड़ खाबड़ रास्तो से होकर जाना पड़ता है । बारिश में तो मुश्किल हो जाता है । बड़ी मुश्किल जा पाते है । यही नही जिस जगह पर दाह संस्कार करते है उसके आस पास लोग अतिक्रमण करने लगे है । युवा मंच के सदस्यों ने विकास अधिकारी को पत्र लिखकर शमशान के लिए जगह देने व निर्माण करवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!