एसकेआरएयूः प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारम्भ

बीकानेर, 12 दिसम्बर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में कृषि व विज्ञान विषय की प्रथम सेमेस्टर 2018-19 की परीक्षाएं बुधवार को प्रारम्भ हुईं। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. ए. के. शर्मा ने बताया कि इन परीक्षाओं में प्रथम वर्ष में 1 हजार 318, द्वितीय वर्ष में 940, तृतीय वर्ष में 862 तथा अंतिम वर्ष में 930 सहित कुल 4 हजार 50 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। यह परीक्षाएं दो जनवरी तक चलेंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन विश्वविद्यालय के 13 सम्बद्धता प्राप्त तथा दो संगठन महाविद्यालयों में हो रहा है।
—–
किसान, वैज्ञानिक-विद्यार्थी सम्मेलन गुरुवार को
बीकानेर, 12 दिसम्बर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत एक दिवसीय किसान, वैज्ञानिक एवं विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को कृषि महाविद्यालय में आयोजित होगा।
अधिष्ठाता और परियोजना प्रमुख डाॅ. आई.पी. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय जैविक प्रमुख रतनलाल डागा मुख्य अतिथि होंगे। वरिष्ठ कृषि पत्रकार डाॅ. महेन्द्र मधुप विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा करेंगे। कार्यक्रम में राज्य के 15 प्रगतिशील किसानों से कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों से संवाद किया जाएगा।

error: Content is protected !!