धर्म मार्ग ही तारणहार – सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज

बीकानेर । श्री प्रेम प्रकाश मंडल का तृतीय महोत्सव ज्ञानामृत गुरुवार को देर रात तक श्री प्रेम प्रकाश मंडल पवनपुरी बीकानेर के तत्वावधान में मनाया गया। दोपहर में पवनपुरी, सुदर्शनानगर, व्यास कालोनी, शार्दुल कॉलोनी, एमपी कॉलोनी, रथखाना, धोबीतलाई, बल्लभ गार्डन आदि क्षेत्रों के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बीकानेर पहुंने पर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज का गोगागेट से बीकानेर नर्सिंग होम तक वाहनों में ध्वज लगा कर रैली निकालकर भव्य स्वागत किया । इसके बाद महाराज जी के सान्निध्य में भव्य शोभायात्रा प्रेम प्रकाश मंडल ( मंदिर) पवनपुरी (बीकानेर नर्सिंग होम वाली गली) से बी 4 सुदर्शना नगर तक ढोल नगाडो और भजन कीर्तन के साथ निकाली गई । शोभायात्रा और रैली के मार्ग में जगह जगह स्वागत द्वार सजाए गए और पुष्प वर्षासे स्वागत किया गया । सांध्य काल में ज्ञानामृत रसधारा का आयोजन जयविलास भवन ( बालाजी स्वीट्स के पास नागनेचेजी मंदिर के आगे) स्वामी महाराज के सानिध्य में आरंभ हुआ। यहांं महाराज ने अपने प्रवचन में जीवन की मुस्कान और मोक्ष के लिए धर्मानुसार आचरण करने का संदेश दिया। उनका कहना था कि मानव के लिए धर्म मार्ग ही तारणहार है और सेवा व परहित को कभी बिसारना नहीं चाहिये । ज्ञानामृत रसधारा के बाद छोटे बड़े सभी ने एक पंगत में बैठकर भंडारा की सेवा की । मंडल की सेविका एवं कार्यकर्ता प्रदीप बादलानी, सोनू हिंद ने बताया कि स्वामी जी महाराज ने सिंधी सेंट्रल पंचायत बीकानेर के अध्यक्ष कमलेश सत्यानी के निवास पर माता और बहनों के आग्रह पर भजन सुनाए। प्रधान सेविका मीना बादलानी ने ज्ञानामृत में सिंधी समाज की तमाम संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित सभी की भागीदारी के लिए आभार ज्ञापित किया । महाराज देर रात श्रीडूंगरगढ के लिए रवाना हुए जहां वे शुक्रवार को सिंधु मेला और मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठानों में भाग लेंगे।

error: Content is protected !!