जनजीवन के फ्लैक्ष का लोकार्पण

बीकानेर 16 दिसम्बर । नर सेवा नारायण सेवा को समर्पित समिति जनजीवन कल्याण सेवा समिति के “सेवा के 38 साल बेमिसाल” कार्यक्रम के फ्लैक्ष का लोकार्पण समिति कार्यालय में करते हुए अध्यक्ष एन.डी.रंगा ने कहा कि 23 दिसम्बर, रविवार को दोपहर 3.00 बजे दम्माणी हैरिटेज, बाबा रामदेव पार्क के सामने, नत्थूसर गेट के बाहर 38 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा । महासचिव डॉ.एम.एल.व्यास ने बताया कि 23 दिसम्बर रविवार को सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है । व्यास ने बताया कि जांच शिविर के पश्चात नगर की विभूतियों का सम्मान किया जाएगा, समिति के जनोपयोगी कार्यक्रमों की जानकारी एवं नये वर्ष में प्रारम्भ किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी । उपाध्यक्ष डॉ.अजय जोशी ने बताया कि 431 वें निशुल्क जांच शिविर में अमेरिका एवं हैदराबाद से प्रशिक्षित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.नितिन कल्ला अपनी सेवाएं देंगे । अग्रिम रजिस्ट्रेशन के लिए जनजीवन कल्याण सेवा समिति के मोबाइल नम्बर 9829404476 पर सम्पर्क कर सकते हैं । फ्लैक्ष लोकार्पण में राजेन्द्र जोशी, डॉ.सुषमा बिस्सा, मधुरिमासिंह, सुमन औझा जोशी, राजाराम स्वर्णकार, प्रेमनारायण व्यास, ब्रजगोपाल जोशी, रामेश्वर बाडमेरा “साधक”, जुगल पुरोहित, घनश्यामसिंह भगतीराम पांडे आदि की साक्षी रही । डॉ.एम.एल.व्यास महा सचिव

error: Content is protected !!