शिविर में किया 71 यूनिट रक्तदान

फ़िरोज़ खान
कवाई/बारां 16 दिसम्बर।भारत विकास परिषद सहित अनेक सामाजिक संघो के सहयोग से अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे महिला और पुरुषों ने उत्साह के साथ 71 यूनिट स्वेच्छिक रक्तदान किया ।
भारत विकास परिषद सचिव अनिल मर्मिट ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण करके बारां ब्लड बैंक के डॉ कमल शर्मा द्वारा किया गया ।भारत विकास परिषद अध्यक्ष नन्दलाल केसरी,बजरंग दल सयोजक धनराज सुमन,स्टूडेंट सोसाइटी जिलाध्यक्ष विष्णु चक्रधारी,किराड़ समाज अध्यक्ष घनश्याम मेहता,मेडिकल अध्यक्ष महेश मंगल,छात्र संघ उपाध्यक्ष अजय शर्मा,जिला परिषद सदस्य ब्रजेश मेहता,सरपंच नेमीचंद मीना,डॉ आंबेडकर सोसायटी के देवचंद मीना सहित द्वारा व्यवस्थाओ में सहयोग किया । शिविर में राजेन्द्र शर्मा पत्नी रेखा शर्मा,राजकुमार ओझा पत्नी निधि ओझा,ने सपत्नीक किया रक्तदान ।इसी तरह राहुल चौरसिया, अभिषेक चौरसिया, भावना चौरसिया,तीनो भाई बहनों ने किया रक्तदान किया ।
दस बार से अधिक किया इन्होंने रक्तदान
महेश मंगल,मयंक भार्गव,सुरेश चंद मित्तल,हरीश मंगल,अमित मेहता,वीरेंद्र भार्गव,जितेंद्र मेहता
इन्होंने किया प्रथम बार रक्तदान
शोभा कुशवाह,दिया,कुलदीप मेघवाल,सत्यनारायण मीना,बनवारी पॉटर, घनश्याम मेघवाल आदि द्वारा किया गया ।
भारत विकास परिषद अध्यक्ष नन्दलाल केसरी,सचिव अनिल मर्मिट ने सहयोग कर्ताओ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और आभार जताया ।

error: Content is protected !!