हिमतगढ़ टापरा में पानी का संकट

फ़िरोज़ खान
बारां 17 दिसंबर ।किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत नाहरगढ़ के गांव हिम्मतगढ़ टापरा में सहरिया समुदाय के लोग निवास करते है । इन परिवारों के पास पीने के पानी की व्यवस्था नही है । समूचे गांव में मात्र एक ट्यूबवेल चालू है । जिससे पूर्ति नही हो पा रही है । चंद्रप्रकाश, कमला,आशा,पूजा,मनीषा, रेखा,कल्याण,अंजली,ग्यारसी,सुरजी,मीना ने बताया कि इस गांव में वर्तमान में एक ही ट्यूबवेल चालू है । जबकि परिवारों की संख्या ज्यादा है । इस कारण पूर्ति नही हो पा रही है । उन्होंने बताया कि इस गांव के पचास परिवार ऐसे है जो एक निजी ट्यूबवेल से पीने का पानी भरकर लाकर अपना काम चला रहे है । इसके लिए इन परिवारों को निजी ट्यूबवेल मालिक को हर माह 300 रुपए देना पड़ रहा है । तब जाकर पानी नसीब होता है । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत व अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया गया उसके बाद भी समाधान नही हुआ है । इस गांव में मात्र एक ट्यूबवेल ही चल रही है । जिस पर भी जबरदस्त भीड़ रहती है । गांव की बसावट दूर दूर होने के कारण लोगो को परेशानी हो रही है । उन्होंने विकास अधिकारी किशनगंज को लिखित में अवगत करवाकर पानी की व्यवस्था करवाने की मांग की है ।इस सम्बंध में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जीवनलाल राठौर ने बताया कि जो हैंडपंप खराब होंगे उनको ठीक करवाकर पेयजल उपलब्ध करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!