शीतकालीन शिक्षक प्रशिक्षण प्रारम्भ

केकड़ी
शीतकालीन शिक्षक प्रशिक्षण शिविर रा अनु जनजाति छात्रावास अजमेर रोड केकडी में
मार्च 2017 से पूर्व नवनियुक्त भिनाय, सरवाड़ अराई व केकड़ी ब्लॉक के शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर में अंग्रेजी में 130 विज्ञान में 21 गणित में 21संभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण शिविर में अंग्रेजी में सत्यनारायण गुर्जर व गीलू राम माली,गणित में पदम कुमार पहाड़िया व राम गोपाल धाकड़,विज्ञान में मनमोहन जांगिड़ व चंद्रभान शर्मा संभागीय को प्रशिक्षण दे रहे हैं ,शिविर में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जेतवाल व शिविर प्रभारी प्रधानाचार्य योगेश आचार्य भी उपस्थित थे। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एस एन न्याति ने बताया कि शीतकालीन आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का प्राचार्य डायट मसूदा ब्रह्मा राम जाट ने भी अवलोकन किया व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें शिक्षक की भूमिका अदा करने में निपुणता रखनी चाहिए उन्होंने कहा कि बच्चे हमारी रोजी-रोटी है इस प्रशिक्षण में नवाचार प्राप्त विद्यालयों में छात्रों के साथ अच्छी भागीदारी निभाएं शिविर का अवलोकन करते हुए पंचायत समिति केकड़ी विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू ने कहा कि हम सभी उच्चतम योग्यता धारी शिक्षा के में योग्यता का सदुपयोग बच्चों के साथ करना चाहिए जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर के अच्छे नागरिक बन सके हमें राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि और ठहराव पर ध्यान देते हुए बालक को पूर्ण ज्ञान देना चाहिए।

error: Content is protected !!