रबी 2018-19 हेतु 40 हजार मैट्रिक टन यूरिया का हुआ आवंटन

बीकानेर,02 जनवरी। जिला बीकानेर को रबी 2018-19 हेतु 40 हजार मैट्रिक टन यूरिया का आवंटन किया गया है।
उप निदेशक कृषि डाॅ.उदयभान ने बताया कि माह अक्तूबर में आवंटित 7000 मै. टन के विरूद्व 2222 मै. टन तथा माह नवम्बर, 2018 में 9000 के विरूद्व 8137 मै. टन यूरिया उपलब्ध हुआ है। जबकि माह दिसम्बर, 2018 में 10000 मै. टन के विरूद्व 15545 मै. टन यूरिया की आवक हुई।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार माह अक्टूबर से दिसम्बर, 2018 तक कुल आवंटित मात्रा 26000 मै. टन के विरूद्व 25904 मै. टन यूरिया प्राप्त हो चुका है।
उपनिदेशक कृषि ने बताया कि माह जनवरी, 2019 हेतु कृषि आयुक्तालय जयपुर द्वारा 8000 मै. टन का आवंटन है,जिसमें से 3240 मै. टन बुधवार 02 जनवरी को प्राप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि इसका वितरण किया जा रहा है।माह जनवरी हेतु कुल 15000 मै. टन यूरिया की मांग की गई है जिसकी आपूर्ति जिले को हो जाएगी। रविवार 06 जनवरी तक एक रैक और पहंुचने की संम्भावना है।

error: Content is protected !!