तीन दिवसीय भीमसेन चौधरी खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

लूणकरणसर
तीन दिवसीय भीमसेन चौधरी खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन बुधवार को प्रातः लूणकरणसर स्थित भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास के लिए अनिवार्य है। खेल से शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक विकास भी होता है।संस्था अध्यक्ष लालचंद गोदारा ने कहा कि परंपरागत खेलों का अप्रतिम महत्व है। इनको बचाने के लिए विशेष प्रयास जरूरी है। इस स्पर्द्धा में बॉलीबाल की 18 टीमें भाग ले रही है।वहीं शुक्रवार को फुटबॉल व कबड्डी के मैच खेले जाएंगे।कबड्डी में केवल छात्राओं के मैच होगें। मैच हरीश शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता के पहले दिन बॉलीबाल पांच मुकाबले हुए। जिसमें प्रथम मैच में अमरपुरा ने लूणकरणसर बी को 15-08,15-11 से,लूणकरणसर ए ने मनाफरसर को 15-03,15-04 से,कालू ने ढाणीपाण्डूसर को 15-10,15-06 से ,नाथवाणा ने अमरपुरा को 08-15,15-07,15-04 से,पीपेरा ने 11एलकेडी को 15-10,15-12 से हराया।

error: Content is protected !!