एमजीएसयू के विद्यार्थी पहुंचे टैस्सीटोरी समाधि स्थल

बीकानेर । एमजीएसविवि विद्यार्थियों ने व राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति अकादमी और टैस्सीटोरी समाधि स्थल का भ्रमण किया। अकादमी में सचिव डाॅ नितिन गोयल ने किया अकादमी की वेबसाइट एवं मासिक पत्रिका जागती जोत के बारे में लैपटॉप पर डेमो देकर छात्र छात्राओं को जानकारी दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने इतालवी विद्वान टैस्सीटोरी की समाधि स्थल व गंगा संग्रहालय पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। वहां एमजीएसयू के राजस्थानी विभाग द्वारा “एतिहासिक शख्सियत टैस्सीटोरी का राजस्थानी भाषा के उन्नयन में योगदान” विषय पर आयोजित द्वितीय विस्तार व्याख्यान में टैस्सीटोरी के राजस्थानी में अवदान के बारे में डाॅ. गिरिजा शंकर शर्मा ने जानकारी दी । आयोजन समन्वयक राजस्थानी विभाग की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। अतिथि व्याख्याता डाॅ नमामि शंकर आचार्य, डाॅ गौरीशंकर प्रजापत ने भी विचार व्यक्त किए ।

– ✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!