औद्यौगिक हडताल में बैक कर्मी भी भाग लेंगे

आज राजस्थाना प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ‘‘ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन’’ के निर्णयानुसार 8 व 9 जनवरी 2019 को केन्द्रय टे्डयूनियनां की प्रस्तावित संयुक्त औद्यौगिक हडताल में बैक कर्मी भी भाग लेंगे।
‘सीटू’ एटक’ इटक, एच.एम.एस. से सम्बधित यूनियनो व बैक जीवन बीमा एंवम् जनरल इंश्योरेस के कर्मचारी संगठन भी हडताल में भाग लेगे। केन्द्र सरकार की श्रमिक कर्मचारी व जनविरोधी नीतियो के खिलाफ दो दिन की हडताल की जा रही है। बीकानेर के बैक कर्मियो की बैढक एस.के. आचार्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यूको बैक, पजांब नेशनला बैक, बैक ऑफ बडौदा विजया देना बैक, ऑफ इडियाा, बैक ऑफ इंडिया सिंडीकेट बैक, कैनरा बैक, कॉरपोरेशन बैक, राज. मारवाड ग्रामीण बैक, केन्द्रीय सरकारी बैक, एंवम् स्टेटा बैक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियो ने भाग लिया।
बैठक को वाई.के.शर्मा. ‘‘योगी’’ ने संबाधित किया। रामदेव राठौड, सोहन सिंह. रामस्वरूप, जयप्रकाश, रामधन सुधार, आर.के. मोदी, एस.एम. यादव आदि ने भाग लिया। 8 जनवरी को रतन बिहारी बाग से कलेक्टर कार्यालय तक जुलुश निकालने व 9 जनवरी को जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना आयोजित कर ज्ञापन प्रस्तुत करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया।

वाई.के.शर्मा. ‘‘योगी’’
सचिव

error: Content is protected !!