20 किशोरियों और महिलाओं ने लिया मेकअप का प्रशिक्षण

बीकानेर। जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित मेकअप प्रशिक्षण कार्यक्रम का किसमीदेसर में बुधवार को समापन किया गया। महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ इस 75 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणर्थियों को मेकअप से संबंििधत सभी जानकारियां दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद नंदकिशोर गहलोत ने प्रशिक्षणर्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वे प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार के लिए स्वयं का ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकती है।
इस मौके पर संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र 1 नवम्बर से शुरू किया गया था। 75 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेकअप संबंधी सभी जानकारियां पाठ्यक्रम के अनुसार प्रतिभागियों को दी गई। संस्थान के उमाशंकर आचार्य ने कहा कि प्रशिक्षण में समय समय पर जीवन कौशल शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई। जिससे इनका व्यक्तिगत विकास भी हो सके। अनुदेशिका श्रीमती जयश्री गहलोत ने प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में इस कार्य में और अधिक गति देने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ श्रीमती खुशी सोलंकी ने अपने अनुभवों से सभी को अवगत करवाया। इस अवसर पर नीतू चौपड़ा, ममता गहलोत, कविता जाजड़ा, गायत्री गहलोत और पिंकी सांखला ने अपने हुनर को भविष्य में आजीविका बनाने की बात कही। कार्यक्रम में अंत में सभी आगन्तुकों का आभार महिमा गहलोत ने प्रकट किया।

error: Content is protected !!