डूंगर काॅलेज में उप निदेशक द्वारा निरीक्षण

बीकानेर 18 जनवरी। डूंगर महाविद्यालय में शुक्रवार को काॅलेज शिक्षा के उप निदेशक डाॅ. एस.एस.भाटी ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. एन.के.व्यास ने उप निदेशक का स्वागत किया। इस स्वागत कार्यक्रम में उपाचार्य डाॅ. सतीश कौशिक, डाॅ. रविन्द्र मंगल, डाॅ. जी.पी.सिंह, डाॅ. वी.के.ऐरी, डाॅ. मोहम्मद हुसैन, डाॅ. नरेन्द्र नाथ सहित संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
उप निदेशक ने प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान की पुस्तकें निःशुल्क वितरित करने के बारे में जानकारी ली। प्राचार्य डाॅ. व्यास ने बताया कि इस संबंध में एक समिति का गठन कर दिया गया है तथा महाविद्यालय में शीघ्र ही निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये प्रशिक्षण कक्षायंे 29 जनवरी से प्रारम्भ होगीं। इसके लिये महाविद्यालय के नियमित एवं स्वयंपाठी छात्र निर्धारित प्रपत्र भर कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रशिक्षण के लिये अपना पंजीयन महाविद्यालय में शीघ्र करावें। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में बी.एससी. पार्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के नियमित विद्यार्थियों की कक्षाएं प्रारम्भ हो गयी है।

error: Content is protected !!