सहरिया बस्ती में पानी का संकट

फ़िरोज़ खान
बारां 18 जनवरी । शाहबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत महोदरा के गांव सिरसोद खुर्द की सहरिया बस्ती के लोग पीने के पानी के संकट का सामना कर रहे है । बस्ती में करीब 200 सहरिया परिवार निवास करते है। सोमवती, गोबरी, कंचन, कमलेश, नवला ने बताया कि दोनों बस्तियों के बीच मे एक ट्यूबवेल व हैंडपंप में मोटर डाली गई थी । जो खराब होने के कारण पानी की दिक्कत आ रही है । बस्ती के लोगो को निजी ट्यूबवेलों से पीने का पानी लाना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि पानी की टंकी बनी हुई है । मगर यह लीकेज होने के कारण इसमें पानी बहता रहता है । कई बार अवगत कराने के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा युवा मंच के सदस्य सूरज सहरिया व जाग्रत महिला संगठन की महिलाओं ने विकास अधिकारी पंचायत समिति शाहाबाद से लिखित में प्रार्थना पत्र देकर तलाई के पास नया बोर करवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!