डीलर हटाने को लेकर राशन उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

फिरोज़ खान
बारां 18 जनवरी । किशनगंज ब्लॉक के रामपुरिया टोडिया ग्राम पंचायत के डीलर रामजीलाल राठौर द्वारा लाफ़रवाही बरतने को लेकर राशन उपभोक्ता ने नाराजगी जताकर दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन किया । टोड़िया सरपंच धनराज गुर्जर पूर्व पंचायत समिति सदस्य लड्डू लाल सहरिया व राशन लाभार्थी रामप्रसाद बैरवा, रामलाल, माधोपुरा निवासी सतीश बैरवा, गिरिराज, गोरधन पूरा- मानसिंह सहरिया हरबो बाई धनपाल सहरिया रामसिंह सहरिया, राधापुरा – सरवन सहरिया, मुकेश सहरिया ने बताया कि इस डीलर की पहले भी काफी शिकायते थी तब प्रशासन व विभागीय अधिकारियो ने कोई कार्यवाही नही की गई । डीलर राठौर के पास जनवरी माह का 129 क्विंटल गेंहू का आवंटन था जिसमे से उसने करीबन 90 क्विंटल राशन ही लाभार्थियो को वितरित किया है । जबकि अभी भी पूरी पंचायत में लगभग 110 उपभोक्ता गेंहू लेने से वंचित है । राशनकार्ड उपभोक्ता इधर उधर चक्कर काट रहे है । पिछले माह इसी डीलर द्वारा माधोपुरा जेतपुरा के लोगो को दिसम्बर माह का गेंहू वितरित नही किया था । विभागीय अधिकारियो ने डीलर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करने से इसके हौसले बुलंद है । पिछले दिसम्बर माह इसके माधोपुर जेतपुरा में राठौर डीलर का गेंहू आवंटन 85 क्विंटल के लभभग था । जिससे लाभार्थियो की पूर्ति होती थी । जो अधिकारियो की मिली भगत से जनवरी में आवंटन को बढ़वा दिया गया । ओर दूसरे डीलरों का गेंहू आवंटन कम हो गया । बाकी उपभोक्ताओं को ये डीलर गेंहू वितरित नही कर रहा है । जिससे राशनकार्ड उपभोक्ताओं में काफी रोष है । उपभोक्ताओं का कहना है कि डीलर को हटाने की मांग को लेकर कोई कार्यवाही नही की गई तो मुख्यमंत्री के नाम सोमवार को जिला कलेक्टर बारां को ज्ञापन दिया जाएगा । शुक्रवार को राशन लेने के लिये उपभोक्ता परेशान रहे डीलर आया ही नही । दिन भर लोगो ने डीलर की दुकान पर प्रदर्शन किया । राशन नही मिलने से कई सहरिया परिवारो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उपभोक्ताओं ने फोन पर जिला रसद अधिकारी बारां को भी अवगत करा दिया है । वही लोगो का आरोप है कि डीलर द्वारा गेंहू को बेच दिया गया है । राशनकार्ड उपभोक्ताओं ने गाली गलोच का भी आरोप लगाया है

error: Content is protected !!