ग्रामीण कबड्डी व वालीबॉल प्रतियोगिता 22 से

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 19 जनवरी । सुभाष सीनियर सेकेंड्री स्कूल द्वारा कस्बे में ग्रामीण कबड्डी व वालीबॉल प्रतियोगिता 22 से 23 जनवरी तक महासतियो के मैदान में आयोजित की जाएगी । वही 23 जनवरी को सुभाष जयन्ती के अवसर पर हाडौती ब्लड डोनर सोसायटी व सुभाष सीनियर सेकंडरी स्कूल द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया जावेगा । प्रतियोगिता जनरल रेफरी अध्यापक अब्दुल सलाम ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 7100 रुपए व ट्रॉफी व द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपए व ट्रॉफी दी जाएगी । इसी तरह वॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 5100 रुपए व ट्रॉफी व द्वितीय पुरस्कार 2500 रूपये व ट्रॉफी दी जाएगी । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता कर सफल आयोजन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया गया है । जिसमें अध्यक्ष अशोक मीणा(कुश्या), उपाध्यक्ष मेहबूब खान व महावीर राठौर, संयोजक यूसुफ खान(पीईटी), पर्यवेक्षक माणकचंद मीणा, महामंत्री रफ़ीक़ भाटी, कोषाध्यक्ष कालू पठान को बनाया गया है । इसी तरह कबड्डी प्रतियोगिता के प्रभारी गिरिराज मीणा(पीईटी) व शानू कुरेशी को बनाया गया है । वही वॉलीबाल प्रतियोगिता के प्रभारी महेंद्र प्रताप नागर(पीईटी) व प्रदीप मीणा(पीईटी) को बनाया गया है । निर्णायक मंडल में बाबूलाल मीणा, यूनुस खान, अब्दुल हकीम, निसार अहमद, ओम गोचर, राधेश्याम नागर, अशोक शर्मा, महेश दाधीच, भुवनेश मीणा, मुकेश मीणा, मनोज रावल, हरिशंकर वर्मा,(पीईटी) को शामिल किया गया है । प्रतियोगिता को लेकर खेल मैदान की साफ सफाई करवाई जा रही है । वही मैदान को सजाने का काम किया जा रहा है ।
रक्तदान शिविर 23 को
हाडौती ब्लड डोनर सोसायटी व सुभाष सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा सुभाष जयंती के अवसर पर महासतियो के खेल मैदान पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जावेगा ।

error: Content is protected !!