प्रकृति अध्ययन षिविर के लिए दल रवाना

ताल छापर की वन्य संपदा से होगा रूबरू
वन मंत्रालय भारत सरकार की नेषनल ग्रीन कोर योजना के अर्न्तगत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा ताल छापर चुरू में दिनांक 19 से 21 जनवरी तक आयोजित प्रकृति अध्ययन षिविर में भाग लेने के लिए बीकानेर का 33 सदस्य दल आज रवाना हुआ। बीकानेर जिले में ईको क्लब संचालित 250 विद्यालयों में से चयनित 15 विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलायत, मोरखाना, झझु, बज्जू, शेखसर, लुनकरनसर, बालिका बांठिया भीनासर, रामसर, बालिका मोमासर, पूर्णेष्वर ज्ञान मंदिर भीनासर, नवजीवन बाल निकेतन दंतौर, शान्ति विद्या निकेतन एवं ब्लोसम इन्टरनेषनल स्कूल से 20 स्काउट व 10 गाइड भाग ले रहे है। दल का नेतृत्व भूपसिंह, विजयकृष्ण शर्मा एवं खुषबू बजाज द्वारा किया जा रहा है।
षिविर में चूरू बीकानेर एवं नागौर के 75 संभागी भाग ले रहे है। सी.ओ. स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया की ये ईको क्लब सदस्य तीन दिवसीय षिविर में ताल छापर अभायरण्य में प्रकृति के बीच रहे हुए वहां की वन्य सम्पदा का अध्ययन करेगें एवं विभिन्न प्रकार की पर्यावरण ज्ञान आधारित गतिविधियों में भाग लेगें। इस दौरान अभ्यारण एवं संबधित वन अधिकारियों द्वारा भी सदस्यों को संबोधित किया जायेगा और जानकारीयां प्रदान की जायेगी।
इसी क्रम में राज्य प्रषिक्षण केन्द्र जगतपुरा जयपुर में 18 से 19 जनवरी तक आयोजित प्रकृति क्षमतावृद्धक षिविर में बीकानेर की राजकीय उच्च माध्यमिक के 02 स्काउट ईको क्लब प्रभारी नवीन कुमार के साथ भाग ले रहे जिसमें राज्य के 33 जिलों के संभागी प्रकृति भ्रमण, चर्चा, प्रर्दषनी एवं विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण को करीब से समझने का प्रयास कर रहे है।

जसवन्तसिंह राजपुरोहित
सी. ओ. स्काउट बीकानेर

error: Content is protected !!