सहरिया समुदाय के किशोर व किशोरियों का 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न

फ़िरोज़ खान
बारां 23 जनवरी । संकल्प सोसायटी मामोनी में 20 से 23 जनवरी तक चार दिवसीय युवा मंच का आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण में शाहबाद व किशनगंज ब्लॉक के 22 गांवों के 100 किशोर किशोरियों ने भाग लिया । संकल्प सोसायटी के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सेन ने बताया कि आवासीय प्रशिक्षण में ढिकवानी, रातई, सिरसोद खुर्द, सिरसोद कला, मामोनी, कस्बानोनेरा, मझारी, रानीपुरा, गुवाड़ी, गन्नाखेड़ी, भवँरगढ़, सिमलोद, गिगचा,गिगची, हिम्मतगढ़ टापरा, बालापुरा, खण्डेला, जनकपुर, रामपुर टोंडिया, गोरधनपुरा, माधोपुरा, के किशोर व किशोरियों ने भाग लिया । युवा मंच के आमुखीकरण आवासीय प्रशिक्षण में सरकारी योजनाओं, गांव की खबरे कैसे लिखे, आदर्श समाज व खुशहाल गांव, सरकार की जिम्मेदारियां व हमारी ज़िमेदारी, युवा मंच की गांववार योजना, रिपोर्ट लेखन, गांव के लोगो की समस्याओं की पैरवी, ड्रापआउट बच्चो को शिक्षा से जोड़ना, ग्राम स्तरीय सुविधाओं की निगरानी करना, गांव के सार्वजनिक स्थानों पर साप्ताहिक श्रमदान करना, ग्राम स्तरीय समस्याओं व मुद्दों को निकालना एवं उनके समाधान के लिए युवा मंच द्वारा पहल करना आदि मुद्दों को लेकर इनको प्रशिक्षण दिया गया ।

error: Content is protected !!